पियूष मिश्रा
रायपुर। बीरगांव के बुधवारी बाजार से निकली विशाल मनोकामना कांवर यात्रा के नेतृत्वकर्ता भाजपा नेता और प्रखर समाजसेवी रविंद्र सिंह भिंबतौर कांवर यात्रा में शामिल हुए।
भगवान शिव का रूप लिए श्री रवीन्द्र को देखने लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। पंद्रह किलोमीटर की यात्रा रूट में आनेवाले प्रत्येक मुहल्लों के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।
शिशु से लेकर वृद्ध उम्र तक के लोगों से लबरेज इस यात्रा के विहंगम दृश्य को देख राहगीर, सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी, दुकान में बैठे दुकानदार आदि ने एक स्वर में कहा – “क्या अद्भुत दृश्य है, बोल बम”।
सभी ने रविंद्र सिंह के नेतृत्व की सराहा और आशीर्वाद और स्नेह दिया।
मनोकामना कांवर यात्रा विशेष
पिता के कंधों पर पुत्र ने किया कांवर यात्रा
रायपुर। भक्ति, संस्कार और दायित्व का रूप धरे यह कांवर यात्रा तब विशेष बन गया जब एक पिता अपने दायित्व के साथ अपने पुत्र को अपने कंधों में लेकर यात्रा करते देखा गया। बीरगांव के इस भक्त ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि मैं इस यात्रा में शामिल हुआ हूं। अपने पुत्र को कंधे में लिए यह पिता काफी खुश और समर्पण के साथ जा रहे थे।
उन्होंने समाजसेवी रवींद्र सिंह को धन्यवाद किया कि उन्होंने यह यात्रा निकाली।