पीयूष मिश्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभ चुनाव 2023 अपनी अपनी दावेदारी को लेकर लोगों ने दावेदारी शुरू कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस सुशील सनी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनी निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी हेतु अपनी दावेदारी के लिए पुराना कांग्रेस भवन गांधी मैदान रायपुर छत्तीसगढ़ में आवेदन प्रस्तुत किया । इस दौरान सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक मौजूद थे।
दरअसल अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल श्रम विभाग द्वारा संचालित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं। श्रमिक सम्मेलन का आयोजन और श्रमिकों को श्रम विभाग की ओर से संचालित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया हैं।