रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आज दो विधानसभा रायपुर दक्षिण एवं उत्तर सीट से पार्टी की टिकट हेतु आवेदन दिया. उन्होंने वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय सोनी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की.
दावेदारी प्रस्तुत करने के बाद नितिन भंसाली ने कहा कि पार्टी यदि उन्हें प्रत्याशी घोषित करती है तो वे पार्टी की रीति नीति पर चलते हुए पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे.