पीयूष मिश्रा.
रायपुर:- वामा डेयरी के पंडरी स्थित हेड ऑफिस एवं महासमुंद स्थित प्लांट में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे की हेड ऑफिस एवं प्लांट के कर्मचारियो के अलावा अन्य लोगों ने भी इस निशुल्क स्वस्थ शिविर में अपनी जांच करवाई। इस जांच शिविर में सभी प्रकार के जांच जैसे ब्लड शुगर, बीपी, रक्त चाप आदि की जांच हुई। वामा डेयरी अपने सामाजिक कार्यो को लेकर बहुत ही गंभीर है और लगातार इस प्रकार के जांच शिविर और कैंप लगा कर सामाजिक दाइत्वों का निर्वहन करती रहती है इस जांच शिविर में रामकृष्ण हॉस्पिटल की एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगो की जांच की गयी।