रायपुर,,, पीयूष मिश्र,,,,धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत मांढर में गोदावरी पावर इस्पात लिमिटेड के सीएसआर मद से शिक्षा स्नातक महाविद्यालय मांढर में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया और ग्राम पंचायत धरसीवां में सामुदायिक भवन,सी सी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया,धरसीवां महाविद्यालय परिसर कैंटीन का भूमिपूजन किया।
इस लोकार्पण के कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक और अपने क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वालो को साल और श्रीफल से सम्मान किया
इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी का ग्राम वासियों ने और विधार्थियों ने आभार जताया
इस कार्यक्रम के अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग थीं जिसे पुरा करते आज भूमिपूजन और लोकार्पण किया और कहा निश्चित ही महाविद्यालय परिसर अतिरिक्त कक्ष और कैंटीन निर्माण होने से विद्यार्थियों को इसका लाभ होगा और उनके पढ़ाई में नई ऊर्जा का संचार आएगा और हमारी सरकार के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क बस सेवा एवं कोचिंग की शुरुआत की गई जिससे हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और यह सब संभव हो रहा है हमारे सरकार की योजनाओं से लगातार गांव गरीब मजदूर किसान के जनहित योजनाओ से लगातार प्रदेश आगे बढ़ रहा हैं खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण हो रहा है।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, साहिल खान,कमल भारती,ग्राम पंचायत सरपंच दशमत ध्रुव, ग्राम पंचायत धरसीवां सरपंच वहीदा सुल्ताना,सुधीर दुबे, गोपी साहू,सम्मुसन मूर्ति,धनाराम वर्मा, श्रवण साहू, संतराम देवांगन, कैलाश जायसवाल, बंटी चौहान, मनाराम रात्रे, गब्बर साहू,पप्पू यादव, अर्जून सिन्हा, मनीष धीवर,आयुष वर्मा,प्रदीप आहार,रोशन पुरी गोस्वामी,संजू साहू,पुनीत धीवर,हमीद रजा,लतेल जयसवाल सहित भारी संख्या अन्य लोग उपस्थित रहें।