गर्मी प्रारंभ लाखों रूपये का ओवरहैड टैेंक शो पिस बनकर रह गया

गर्मी प्रारंभ लाखों रूपये का ओवरहैड टैेंक शो पिस बनकर रह गया

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 36 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोयबा मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीन वर्ष पहले लाखो रूपये की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है और बकायदा गांव के गलियो मे पाईप लाइन बिछाकर पेयजल सप्लाई के लिए नल भी लगाए गये है लेकिन पिछले तीन साल से यह बंद पड़ा हुआ है जिसके चलते गांव मे पेयजल की गंभीर समस्या देखने को मिल रही है, कई बार ग्रामीणो ने इस ओवरहेड टैंक को प्रारंभ करने की मांग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित आला अधिकारियों से फरियाद लगाते थक चुके है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा गांव के लोगो को भुगतना पड़ रहा है, ग्रामीणो ने बताया कि शासन द्वारा तीन वर्ष पहले लंगभग 60 लाख रूपये की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है और इसे प्रारंभ भी किया गया था लेकिन महज डेढ माह ही यह चल पाया उसके बाद से बंद पड़ा हुआ है इसे प्रारंभ कराने पिछले तीन साल से लोग चक्कर लगा रहे है लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है और तो और ग्राम पंचायत को हैण्डओवर भी नहीं किया गया है, जगह -जगह लगाये नल भी क्षतिग्रस्त हो रहा है, गर्मी का दिन प्रारंभ हो गया और अभी से इस गांव मे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस नल जल योजना को प्रारभ कराने कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, ग्राम के पूर्व जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपील,सरपंच बेलमती मांझी, खेलसिंह मांझी, दिनेश नागेश, भोला नागेश, पुस्तम नेताम, राजेश्वरी मांझी, सीमा सोम, टीकम मांझी, मुकुन्द सोम, नाथुराम मरकाम, वीरसिंह मरकाम, मधु ओटी, हरि मांझी, अर्जुन नेताम, तुलाराम, रघुपटेल, राजकुमार नेताम, दिलीप यादव, विजेश यादव, रूपेन्द्र सोम आदि ग्रामीणो ने बताया की तीन वर्ष पहले लगभग 60 लाख रूपये की लागत से ग्राम कोयबा में ओवरहेण्ड टैंक का निर्माण कर आधा अधुरा पाईप लाईन बिछाया गया है,एक माह ही नल जल योजना चला उसके बाद से बंद पडा हुआ है,इसे प्रारंभ कराने कई चक्कर विभाग के लगा चुके है,लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है,जिसके चलते गांव मे पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है अभी गर्मी प्रारंभ हुआ है और इस ओर ध्यान नही देने से आगे चलकर समस्या विक्राल हो जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *