डेंगू से बचने के उपाय,,,,डॉक्टर अजय तिवारी,,,,काया कल्प की जुबानी,,,,

रायपुर,,,पीयूष मिश्रा

1. घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।

  1. कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है। 
  2. पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
  3. इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें। 
  4. बचाव ही बेहतर उपचार है।
    अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।
    KAYA-KALP
    9826183159

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *