रायपुर/पीयूष मिश्रा
विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर टिकटो की घोषणा अतिशीघ्र होने वाली छत्तीसगढ़ की मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस जमीनी स्तर से दावेदारों के आवेदन मांग रही है सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की बात करें तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पास दावेदारों को अपना आवेदन प्रस्तुत करना है लेकिन सरगुजा संभाग में जहां 14 सीटें विधानसभा की आती है वहां इस कार्य प्रणाली पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई है आवेदन जमा करने के बाद भी पैनल में सिटिंग एमएलए का नाम गायब है और यह कहा जाने लगा है कि उनकी टिकट काटना तय है जब हमने इस गंभीर मसले पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और रामानुजगंज विधानसभा के उम्मीदवार और विधायक बृहस्पति सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि आप सही कह रहे हैं ऐसी जानकारी मुझे भी प्राप्त हुई है और यह सिर्फ बलरामपुर जिले का मामला नहीं है सरगुजा के अधिकांश सीटों में इस प्रकार का कृत्य किया गया है कांग्रेस का सच्चा सिपाही इस प्रकार के कृत्य नहीं कर सकता है यह बहुत ही निंदनीय काम ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने किया है उनसे इस बारे में पूछना चाहिए हमने अपने बातें प्रदेश संगठन और आल्हा कमान तक पहुंचा दी है क्योंकि इस साजिश का भंडाफोड़ होना चाहिए और कौन कौन ताकतवर लोग इसके पीछे हैं उनका नाम भी सामने आना चाहिए ।