पीयूष मिश्रा
रायपुर:- कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना कृष्णा कॉलेज का म्यूजिक डांस फाइन आर्ट्स और लिटिल जीनियस एकेडमी काउंसिल के सौजन्य से लगातार दूसरे वर्ष झूम तराना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज अंतिम दिन है। पूरी प्रतियोगिताओं में 16 संगीत की अलग-अलग नृत्य शैली और गायन के स्पर्धा में देश भर के कल 1200 के आसपास कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करने हेतु प्रतियोगिता में भाग लिया है यह कार्यक्रम भरतनाट्यम कुचिपुड़ी ओडिसी कथकली क्लासिकल और सेमी क्लासिकल छत्तीसगढ़ी परंपरा के गीत और नृत्य का प्रस्तुतीकरण दिया जा रहा है कार्यकम 6 तारीख से 9 तारीख यानी आज इसका अंतिम दिन हैं यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए और वरिष्ठ कलाकारों के लिए आयोजित की गई है इसी दौरान ड्राइंग और पेंटिंग की स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है यह प्रतियोगिता रायपुर के मशहूर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मैं आयोजित की जा रही है