पीयूष मिश्रा/रायपुर
एक पहल रायपुर शहर से काफ़ी नजदीकहाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में येल्लो आर्मी साइक्लिंग स्पोर्ट्स ग्रुप हैं जिसमें क़रीब पचास मैम्बर्स जुड़े हैं।
इस ग्रुप के सभी मैम्बर्स रोजाना वॉक और साइक्लिंग करते हुए
सभी कॉलोनी वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी करते रहते हैं,
टीम के कैप्टन श्री रघु व मेंबर्स द्वारा सेजबहार रहवासियों को
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए एक नई सामाजिक पहल की भी शुरुआत की गई,
जिसमें समस्त कॉलोनी वासियों एक संदेश दिया गया कि
सभी सम्माननीय कॉलोनी वासियों से निवेदन है कि ऐसे पुराने कपड़े जो साफ सुथरा स्थिति में है और जिसे आप व्यवहार में नहीं ला रहे हैं व उसे आप दान स्वरूप देना चाहते हैं तो टीम Yellow Army आपके लिए एक माध्यम बनेगी जो इन तमाम कपड़ों को जरूरतमंद एवं गरीब लोगों तक पहुंचने का काम करेगी
हमारे टीम के इस नेक पहल में आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है साथ ही आप सभी को टीम Yellow Army भविष्य में किसी ऐसे मंच में जो हमारे कॉलोनी में होगी उसमें एक लिस्ट बनाकर आप सभी को सम्मान भी अवश्य करेगी
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बनी येलो आर्मी के टीम के कैप्टन रघु,
केंद्रीय खाद्य विभाग के कर्मचारी हैं एवं
टीम के मेंटोर स्थानीय वार्ड नं 20 की पंच प्रियंका गौतम और लक्ष्मीनारायण साहू हैं जो पेशे से शासकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर पद पर आसीन हैं
साथ ही टीम प्रबंधन का कार्य शुभम शर्मा औऱ अंशिका जयसवाल को सौंपा गया हैं