विश्व सफ़ाई दिवस को समर्पित Yellow Army पर्यावरण के संरक्षण में सदैव आगे,प्लास्टिक से नाता तोड़ो पर्यावरण से नाता जोड़ों,,,,,

विश्व सफ़ाई दिवस को समर्पित
Yellow Army पर्यावरण के संरक्षण में सदैव आगे रही हैं
इसलिए समस्त जीव और उनके अस्तित्व से जुड़ीं इस सफ़ाई दिवस में टीम ने निर्णय लिया हैं कि प्लास्टिक से नाता तोड़ो
पर्यावरण से नाता जोड़ों थीम के तहत सुबह सभी येलो आर्मी मेंबर एक जगह इकट्ठा हुए और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैं जो रोड पर कचरा डला था उस को सभी येलो आर्मी मेंबर्स ने उठाया और एक संदेश दिया कि गंदगी ना करें इससे पर्यावरण को हानि होगी और प्लास्टिक का उपयोग ना करें।

*सभीं ने आधिकारिक जर्सी को पहन रखा था


Yellow Army के बैनर तले टीम ने इस संदेश को समस्त सेजबहार रहवासियों को दिया
येलो आर्मी के कप्तान रघु जी ने बताया कि हमारी टीम सुबह 5:30 बजे उठ कर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार जो कचरा रोड पर डाला था उसे उठा कर बायोडिग्रेडेबल कचरा बैग में इकट्ठा कर कॉलोनी के बाहर उसको डिस्पोज किया और समस्त रहवासियों को यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें
साथ ही जागरूकता के लिए कॉलोनी वासियों यह शपथ दिलाई गई कि प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल बंद करें और पेड़ों की कटाई ना करें
क्योंकि
पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *