ब्रेकिंग जशपुर में नक्सली दस्तक, 75 से 100 माओवादी नक्सलियों के मनोरा विकासखंड मुख्यालय सहित जशपुर क्षेत्र में चहल कदमी बनी
चर्चा ये है कि पीएलएफआई जशपुर में पैठ बनाने हुई सक्रिय, सीमा पार पीएलएफआई के दो उग्रवादियों से हथियार जप्तभी किया गया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिर भी झारखंड और छत्तीसगढ़ बॉर्डर में हमेशा नक्सली सक्रिय नजर आए हैं पीएलएफआई झारखंड में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है