रायपुर//पियुष मिश्रा
ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर के संस्थापक अमिताभ दुबे जी को रायपुर नगर निगम के द्वारा क्लीन रायपुर कार्यक्रम का” कैप्टन” चुना गया है! कैप्टन” घोषित होने के बाद अपने उद्बोधन में अमिताभ दुबे ने रायपुर शहर के सभी नागरिकों से अपील किया कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर को क्लीन रायपुर बनाने में अपना योगदान देवे क्योंकि जब तक जनता जनार्दन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी यह स्वच्छता का कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता इसके लिए वृहद स्तर पर जन जागरण की आवश्यकता है🙏 शशिकांत यदु मीडिया प्रभारी ग्रीन आर्मी