गोविंद साहू
धमतरी……कर्णेश्वर धाम माघी पुन्नी मेला महोत्सव 2020 का भव्य शुभारंभ ….स्नान दान के लिए संगम स्थल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़……
महानदी संगम स्थल कर्णेश्वर -सिहावा में आज अल सुबह से स्नान दान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है…..आज के स्नान को विशेष ओर लाभकारी माना गया है….यही वजह है दूर दूर से लाभ उठाने आते है…..आज के दिन देवी देवताओं को डांग ,आंगा का भी स्नान किया जाता है……लोग अपने इष्ट देवी देवताओ को स्नान कराकर सुद्धि की परंपरा का निर्वहन आज ही के दिन किया जाता है…….पांच दिवशीय चलने वाली कर्णेश्वर धाम मेला महोत्स्व 2020 में स्नान के बाद …श्रद्धालु राजा कर्ण द्वारा बनाया गया प्राचीन शिव महादेव व श्री राम जानकी सूर्यदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर मेला का आनन्द लेते है……. !