piyush mishra
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जागृत युवा गणेशोत्सव समिति, लाखे नगर, श्री आजाद बाल समाज गणेशोत्सव समिति, अश्वनी नगर, जे के मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति, लिली चौक, जय भोले गणेशोत्सव समिति, बूढ़ेश्वर चौक, एवं श्री क्रांति संघ गणेशोत्सव समिति, पुरानी बस्ती में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल भगवान गणेश जी की महाआरती में पहुंचकर आरती किए और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना किए।
इस अवसर पर श्री सोमू ठाकुर, श्री मनीष नागदेव, श्री रवि शर्मा, श्री राहुल सोनी सहित भारी संख्या में समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।