पियुष मिश्रा
पूरे प्रदेश में एक ही नारा गूंज रहा है अब नही सहेंगे बदल के रहेंगे:मनसुख मांडविया
मोदी राज में जो डॉक्टर अमीरो का इलाज करता है वही गरीबों का भी करता है यही मोदी जी का न्याय है:मनसुख मांडविया
ये छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है:अरुण साव
अभनपुर विधानसभा में हुई विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा ,प्रदेश की कांग्रेस सरकार न सड़क बना सकी, न पुल बने, न स्वास्थ्य केंद्र, न स्कूल बने विकास का कोई काम हुआ। छत्तीसगढ़ के संसाधनों को सरकार खुलेआम लूट रही है जनता के हक का पैसा गांधी परिवार के पास जा रहा है कांग्रेस राज में रेत की तस्करी और दलाली चल रही है।बिजली बिल हाफ का वादा करके सरकार ने जनता को बिजली का करंट दे दिया है कई बार बिजली के टैरिफ बढ़ा चुकी है।
श्री साव ने कहा ये चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है इस भूपेश,अकबर की सरकार में 41 लोगो ने बर्बरता से भुनेश्वर साहू की हत्या की ,हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर भिलाई में मलकीत सिंह की बर्बरता से हत्या की छत्तीसगढ़ में अब अपराधियों पर बुलडोजर चलाने का समय आ गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा परिवर्तन यात्रा को जिस प्रकार का रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे कांग्रेस की सरकार का जाना तय है पूरे प्रदेश में एक ही नारा लग रहा है अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे अऊ नहीं सहिबो ,बदल के रहिबो।
श्री मनसुख मांडविया ने कहा ये सरकार जो धान खरीदी का क्रेडिट लेती है वो केवल 600 रु देती है जबकि मोदी सरकार 2200 रु देती है। ये कांग्रेस की सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। मोदी जी ने कोरोना के 18 हजार रु के वैक्सीन सबको मुफ्त में दिए, लेकिन फोटो भूपेश बघेल ने अपने लगाए ऐसी झूठी सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं।
जिस सरकार में कांग्रेस के नेताओ के रिश्तेदारों का सलेक्शन होता है और आम युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ता है ऐसी सरकार पर धिक्कार है।मोदी जी छोटे से छोटे किसान की चिंता करते है इसीलिए उन्होंने किसानों को डोनेशन नही किसान सम्मान निधि देने का फैसला किया, जिससे उनकी कुछ जरुरते पूरी हो सके, लेकिन भूपेश सरकार उसमे भी रोड़ा अटकाती है।किसानों के साथ अन्याय करने वाली सरकार को अब नही सहेंगे, बदल के रहेंगे।
श्री मनसुख मांडविया ने कहा मोदी सरकार को क्रेडिट न मिले इसीलिए भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार ने 16 लाख लोगो का मकान नहीं बनने दिया।बीमारी, अमीर गरीब सबको आती है अमीर तो इलाज करा लेता था लेकिन गरीब इलाज के अभाव में मरता रहा, लेकिन मोदी जी ने इसका इलाज निकाला अब जो अमीर परिवार का इलाज करता है वही गरीब परिवार का इलाज करता है मोदी जी ने अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाट दिया।सबको 5 लाख का मुफ्त इलाज दिया।
भूपेश से पूछो क्या काम हुआ तो बताते है घर घर शराब तो पहुंचा रहा हूं:बृजमोहन अग्रवाल
प्रदेश की जनता की सेवा के बदले गांधी परिवार की सेवा कर रही है कांग्रेस:बृजमोहन अग्रवाल
वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा एक एक नौजवान का 1.5 लाख 1.5 लाख रु खाने वाला अगर कोई है तो भूपेश बघेल है।महिलाओं को 4 ,4 सिलेंडर देने का वादा था किसी को नही मिला।हर दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है।महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ नहीं हुआ।गोबर खरीदी जनता से नही हो रही फिर ये खरीदी किससे हो रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा जनता ने भूपेश को प्रदेश की, जनता की सेवा के लिए चुना था लेकिन वो सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की सेवा में लगे है।हर चीज मंहगी हो रही है अगर पूछते है तो बताते है भूपेश टैक्स लग रहा है जिससे गांधी परिवार की सेवा हो रही है।
रिटायर्ड सेना के जवान हुए भाजपा में शामिल
सभा के दौरान कई दिग्गज सेना के सिपाही ,भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए ,शामिल होने वालो में कर्नल हरिंद्र त्रिपाठी, अध्यक्ष अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद वर्तमान में डायरेक्टर आईआईएम नया रायपुर, सूबेदार कैप्टन गोवर्धन शर्मा, हवलदार खेमचंद निषाद सरपंच , नायक किशोरी लाल साहू, महासचिव , सैनिक सेवा परिषद, वर्तमान में अधिकारी अंकेक्षण, संतोष कुमार साहू, वर्तमान में अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोगो ने भाजपा प्रवेश किया।
सभा को केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा व श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने भी सम्बोधित किया।
आमसभा में रायपुर सांसद सुनील सोनी,परिवर्तन यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा,सह प्रभारी महेश गागड़ा,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, निरंजन सिन्हा, अशोक बजाज,सूर्यकांत राठौर रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा ,महामंत्री अनिल अग्रवाल ,प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू माजूद रहे।