छत्तीसगढ़ कांग्रेस राहुल गांधी के साथ चुनाव में, पूरी तरह से तैयार,,क्या कुशल रणनीतिकार भूपेश के चक्रव्यूह में फंसी बीजेपी,,

पियुष मिश्रा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे आज बिलासपुर में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वो राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने तखतपुर के परसदा गांव पहुंच रहे हैं… इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई मंत्री और कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इस दौरान 524 करोड़ रुपए के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी हितग्राहियों को आवास योजना की साढ़े 7 लाख रुपए वितरित करेंगे… छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का ये तीसरा दौरा रहेगा। इसके पहले वो कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नवा रायपुर आए थे। फिर 2 सितंबर को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में युवा सम्मेलन को संबोधित किया था। अब तीसरी बार 25 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। दूसरी ओर 28 सितंबर को बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे चौथी बार छत्तीसगढ़ आएंगे।
इसके अलावा 4 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कांकेर दौरा प्रस्तावित है। हालांकि उनका दौरा फाइनल नहीं हुआ है। कांकेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा। दूसरी ओर पंचायती राज और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन भी होगा।

छत्तीसगढ़ी संस्कृति के पुरोधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की काट भारतीय जनता पार्टी के पास वर्तमान में नहीं दिखाई दे रही है जिस प्रकार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार ,खेल ,संस्कृति का अभेध अस्त्र राज्य में छोड़ा है उससे पूरा विरोधी खेमे चारो खाने चित्त है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *