पियुष मिश्रा
रायपुर 36गढ़ की राजधानी में आज 19 मोहल्ले में श्री अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों का बजा बिगुल ,आज गुढ़िहारी मोहल्ला,चौबे कॉलोनी,भाटा गांव वालफोर्ट सिटी,मोवा कापा मोहल्ला,रामसागर पारा जवाहर नगर में श्री अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम हुए प्रारंभ
*अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों को लेकर सभी में अतंत्य ही उत्सव*सभी मोहल्ले में आज तोरण सजाओ,मेंहदी प्लैटर सजाओ गांव की गोरी शहर की छोरी,छोटे सेठ सेठानी कार्यक्रम हुए । अध्यक्ष माया मुरारका जी एवम महामंत्री ममता अग्रवाल जी ने सभी मोहल्ले में अग्रेसन जयंती की बधाई देते हुए सभी को 15 अक्टूबर को शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर शामिल होने को कहा।उक्तसाय की जानकारी मीडिया प्रमुख ज्योति अग्रवाल ने जानकारी प्रदान की।
*