रायपुर। पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित मेरी मां कर्मा की शुटिंग जल्द ही प्रारंभ होगा। यह फिल्म 2024 अप्रैल तक रिलीज होना है। भक्ति से शक्ति का संदेश देती इस फिल्म के प्रोडयूसर डी.एन.साहू ने बताया कि हिन्दी फिल्म मेरी मां कर्मा को पूरे देश में रिलीज किया जाएगा, फिल्म कें माता कर्मा के सत्य, अहिंसा और कर्मयोग का संदेश होगा। माता कर्मा ने सुपाच्य और पौष्टिक भोजन खिचड़ी का भोज्य पदार्थ की विधि बताकर आम गरीब जनों के लिए एक स्वस्थ भोजन दिया। भगवान श्री कृष्ण के कर्मयोग जिसे संत कर्मा माता ने आत्मसात कर कर्मयोग की साधना किया जैसे संदेशों को फिल्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जो संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रेरणादायी होगा। इस फिल्म के को-प्रोडयूसर देव नारायण साहू, उत्तरा साहू हैं।