हमर राज पार्टी का प्रस्ताव हुआ पारित,,,,,सदस्यता हेतु मोबाइल नंबर किया जारी,,,

पियुष मिश्रा

छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व आदिवासी समाज द्वारा प्रस्तावित हमर राज पार्टी चुनावी मैदान में आ चुका है उक्त पार्टी में सदस्यता लेने के लिए निम्न नंबर 6267744144 पर मिस्ड कॉल कर सदस्यता ग्रहण करें और सदस्यता ग्रहण कर समाज की संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें उक्त संबंध में पार्टी में जुड़कर एसटी एससी ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताते हुए सभी मूल निवासी समाज को हमर राज पार्टी में जोड़ने का कष्ट करें

रायपुर हमर राज पार्टी का प्रस्ताव पारित हुआ जिसमे हजारों की संख्या में सदस्यता ग्रहण किया और 90 सीटो पर अगर प्रत्यासी मिले तो चुनाव में उतार सकती है

प्रस्ताव,, हमर राज पार्टी को छत्तीसगढ़ में 50 से आगे ओबीसी प्रत्याशी मिले तो 80 क्षेत्र यदि शहरी क्षेत्रों से सामान्य प्रत्याशी मिलें तो 90 क्षेत्रों में प्रत्याशी उतार सकते हैं क्योंकि सता में आसीन होने के लिये 50 की संख्या कम प्रतीत होता है इसलिये संख्या 80 या 90 तक विस्तार करना पड़ेगा,,
इसके साथ ही महिला प्रत्याशी एक तिहाई संख्या दें तो चुनाव प्रचार में सहायक होगी,,
Sc से 3 St से 10 ,ओबीसी से 14 और सामान्य से 3 महिला प्रत्याशी कुल 30 महिला प्रत्याशी मिल सकें तो सत्ता के भागीदारी में आसान होगी , एक बूथ से 5 युवक 5 युवती 5 वरिष्ठ मतदाताओं की जिम्मेदारी आवश्यक होगी तब जीत सुनिश्चित संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *