श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम सुविधा केन्द्र (हेल्प लाइन सेंटर) स्थापित
श्रमिकों की मदद हेतु दूरभाष सुविधा 24×7 उपलब्ध
रायपुर, 11 अप्रैल 2021/छत्तीसगढ़ में कोराना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा श्रम सुविधा केंद्र (हेल्पलाईन सेंटर) स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार यह केन्द्र श्रमिकों को परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए 11 अप्रैल से छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, शांति नगर रायपुर में प्रारंभ किया गया है।
इस श्रमिक सुविधा केंद्र में वर्तमान में मोबाइल नंबर 91098-49992 तथा दूरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिकों के कॉल सुने जाएंगे और इन श्रमिकों की मदद की जायेगी। यह सुविधा श्रमिको हेतु 24x7 होगी। प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिकों अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर जाने वाले श्रमिकों, वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या, रेल अथवा बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ मे वापसी पश्चात गृह नगर जाने में अथवा कोविड-19 कोरोना वायरस से संबंधी कोई समस्या हो तो श्रम सुविधा केन्द्र से परामर्श एवं आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए संपर्क किया जा सकता है।
Related posts:
आगामी विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से एक एक करके कई प्रबल दावेदारों का नाम सामने आया है,...
चेम्बर चुनाव - किसी भी जगह ,किसी के भी सामने, किसी भी मंच पर मैं बात करने को तैयार हूँ,,, मैं चुनोती...
नई दिल्ली से लौटे माओवादी हिंसा पीड़ित बस्तरवासियों का मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय स्वागत कौशल्या दे...