पियुष मिश्रा
रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माठ और बरौडा मे शासकीय माध्यमिक स्कूल से हाई स्कूल में उन्नयन किया साथ ही सीसी रोड निर्माण 5 लाख रुपए, गौठान मे शेड निर्माण 5 लाख का भूमिपूजन किया और ग्राम पंचायत कनकी मे भव्य स्वागत द्वार,शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल दो अतिरिक्त 7.63 लाख कक्ष,स्कूल परिसर में सार्वजनिक शौचालय 5 लाख,पम्प हॉउस 2 लाख लोकार्पण किया और सीसी रोड 13 लाख और नाली निर्माण 4 लाख का विधिवत
ग्राम पंचायत छपोरा महिला भवन 17 लाख,
जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण 1 करोड़ 3 लाख,गौठान में विकास कार्य 20 लाख प्राथना शेड 12 लाख रुपये,स्ट्रीट लाइट 5 लाख,सी सी रोड 15.60 लाख,विप्र समाज भवन 5 लाख,सतनाम भवन 3 लाख,धान चबूतरा निर्माण 20 लाख रुपये,सी सी रोड 26 लाख रुपये सहित अन्य विकास का लोकार्पण और भूमिपूजन किया