रायपुर,,, पियुष मिश्रा
21 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 के अन्तर्गत अग्रवाल युवा मंडल द्वारा सर्वसमाज हेतू बहुचर्चित कार्यक्रम “ AGRATHON” ( दौड़ एवं साइकिलिंग) दिनाँक 8 अक्तूबर 2023 रविवार को प्रातः 7 बजे आयोजित की जा रही है ।जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल एवं प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया की अध्यक्ष ,अग्रवाल सभा रायपुर ,श्री विजय अग्रवाल एवं युवा मंडल अध्यक्ष श्री राम अग्रवाल के नेर्तित्व में युवा मंडल के प्रभारी सुभाष अग्रवाल अरुण अग्रवाल रामसागरपारा मोहल्ला संयोजक आयुष अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री रतन लाल डांगी (IPS), पुलिस महानिरीक्षक , रायपुर को आमंत्रित किया जिसको उन्होंने सहर्षस्वीकार किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके द्वारा प्रसासन से जो मदत लगे उसका आश्वासन दिया है ।