अजीत कुकरेजा के नामांकन पर उत्तर विधानसभा का जन सैलाब उमड़ा,,, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला,,,,

piyush mishra

रायपुर छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था। रायपुर उत्तर सीट से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे पार्षद व रायपुर नगर निगम एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके पिता प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री आनंद कुकरेजा भी थे।

बता दें कि सिंधी पंचायत ने पहले रायपुर उत्तर से समाज के प्रति​निधि को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। सिंधी पंचायत की मांग को दरकिनार कर कांग्रेस ने यहां से अपने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का उम्मीदवार बना दिया। जिसके बाद से ही सिंधी समाज निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वही आज अजीत कुकरेजा ने नामांकन दाखिल में लोगों का जलसा लाभ देखने को मिला और लोगों का भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद के साथ अजीत कुकरेजा ने अपना आज निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुनाव में उतर गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *