गोविंद साहू
2023 विधानसभा चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के ऊपर पुनः भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है वही कांग्रेस पार्टी ने नीलम चंद्राकर की धर्मपत्नी तारिणी चंद्राकर पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे कुरूद विधानसभा का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।
अगर बात करें कुरूद विधानसभा की तो कुरूद में धमतरी जिला के तीनों विधानसभा में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं वही भूपेश सरकार के आने के बाद कुरूद विधानसभा में जुआ सट्टा और अवैध शराब बिक्री का गढ़ बन गया है साथ ही साथ अवैध मुरूम उत्खनन, अवैध रेत उत्खनन में बाहरी व्यक्तियों का दबंगई के साथ धमतरी जिला के खनिज संम्पदा को लुटना लगतार आचार सहिता में भी जारी है। ऐसा आरोप लगातार भाजपा लगा रही है । भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कुरुक्षेत्र में हुई हत्या को भी टारगेट के लिए बताते हुए कांग्रेस और भूपेश सरकार को भेजना की कोशिश की थी और सीधे-सीधे सीबीआई जांच की मांग कर डाली थी।
जिससे कुरूद विकासखंड के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही बात करें रेत माफियाओं की दबंगई की तो जिले के जनप्रतिनिधियों को भी नहीं छोड़ा है और अब जनप्रतिनिधियों के बाद चारभाठा के ग्रामीणों को रेत माफिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कागज की रद्दी बताया है और उनके पुराने घोषणाओं को याद दिलाते हुए पूछा है की पुराने घोषणाओं को कब पूरा करेंगे अजय चंद्राकर ने कहा है की कांग्रेस ने जब 5 साल अच्छा काम किया है तो उन्हें पुनः कर्ज माफी करने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है।
जनता के बीच अपने विकास के कार्यों को लेकर क्यों नहीं जाते हैं उन्हें क्यों बार-बार कर्ज माफी का सहारा लेना पड़ रहा है इससे यह सिद्ध होता है कांग्रेस ने विगत 5 सालों में कुछ काम नहीं किया है, सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है चाहे वह शराब घोटाला हो, चाहे वह गोबर घोटाला हो, चाहे वह पीएससी घोटाला हो, ऐसे तमाम घोटालों में कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरी है।
कांग्रेस पार्टी सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए एटीएम मशीन बनकर रह गई है।
छत्तीसगढ़ में अब पुनः भारतीय जनता पार्टी की कमल खिलेगी और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी और लोगों को जो वादा भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के माध्यम से मोदी जी की गारंटी के नाम दिया है उसे पूरा करेगी ऐसा पूरा विश्वास भाजपा प्रत्याशी को है और इन्ही सब बातों को लेकर वे जनता के बीच में जा रहे हैं ।