पियुष मिश्रा
रायपुर। प्रदेश के उत्कल गाढ़ां समाज ने नुआखाई महापर्व के पहले रायपुर में शोभायात्रा निकाल कर छत्तीसगढ़ में प्रदेश के उत्कल गाढ़ां समाज ने दिखाई एकता।यह यात्रा बूढ़ी माता मंदिर राजेंद्र नगर से बूढ़ी माता की आरती कर शोभा यात्रा निकला गया ।यह यात्रा बूढ़ी माता मंदिर से मकसूदन चौक तक निकली गई इस यात्रा में जगह जगह सभी समाज के लोगो ने हमे सम्मान किया । इस यात्रा में उत्कल गाढ़ां समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे बच्ची बूढ़े और अन्य समाज के लोग ने भाग लिया यात्रा का सफल बनाए
छत्तीसगढ़ उत्कल गाडां समाज के प्रमुख किशोर महानंद जी ने बताया कि नुवा खाई पर्व के पहले शोभायात्रा निकल गई और इस शोभायात्रा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई जैसे कि दुर्ग भिलाई गरियाबंद महासमुंद दली रजीरा नुआपड़ा सभी क्षेत्रों से लोगों ने अपनी सम्मिलित हुए इसे शोभायात्रा में और शोभायात्रा को विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समाज के द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया एवं राजनीति के दलों के द्वारा भी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और यह शोभायात्रा जय बुढ़ी मां मंदिर से पूजा अर्चना कर गोवर्धन चौक होते हुए कैनाल रोड भगत सिंह चौक घड़ी चौक अंबेडकर कचहरी चौक चौक उत्कल गौरव मधुसूदन चौक में यह रैली समापन हुई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गाडां समाज के प्रमुख किशोर महानंद जी तिरनाथ जगत जी नारायण बाग विष्णु छतरियां बसंत बाग चक्रधारी जगत गुड्डू भादरिया भारत छुरा चंदू बघेल हेमलाल नायक दयालु गाना अर्जुन कुमार हरिश नायक इस कार्यक्रम में सभी जन प्रत्येक उपस्थित होकर शोभायात्रा को सफल बनाया। मैं बहुत उत्साह हूं आज हमारा समाज एक होकर आज सोभा यात्रा निकला इसके लिए हम उन्हे धन्यवाद देता हूं मैं अन्य समाज को भी धन्यवाद देता हूं की जो हमारी शोभा यात्रा आकर मान बढ़ाया मैं उन प्रदेश वासियों को धन्यवाद देता हूं की जो अन्य जिलों से आकर शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए।मैं उनके प्रति सदा आभारी रहूंगा।