रायपुर,,,,,,,
मतदान शांत प्रत्याशी परेशान जी हां हम बात कर रहे हैं विधानसभा चुनाव 2023 की, दो चरणों का मतदान हो चुका है और 3 तारीख की प्रतीक्षा सभी लोग कर रहे हैं चाहे वह जनता हो या कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सभी के दिलों की धड़कन evm में कैद है ऐसे में चुनाव के बाद प्रत्याशियों का हाल जानने के लिए लेखवीर की टीम निकली तो सबसे पहले मुलाकात हुई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और युवा सांसद बस्तर दीपक वैज से बड़े बेबाकी से सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है सभी वर्गों का काम किया है खासतौर पर महिला, युवा, गरीब, किसान और इस आधार पर हम अबकी बार 75 पार के आंकड़ों को छू रहे हैं जोकि हमारा नारा भी था,उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा के बयान पर उन्होंने कहा कि बड़े नेता हैं उपमुख्यमंत्री हैं यह उनकी व्यक्तिगत सोच हो सकती है लेकिन हमारी सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर हम पूर्ण बहुमत की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाने जा रहे हैं हमने 1to1 चर्चा भी प्रत्याशियों के साथ की है उन्होंने भी फीडबैक यही दिया है की सरकार कांग्रेस की ही बनेगी बस्तर जिसे सत्ता की चाबी कही जाता है उसमें मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि बस्तर में ऐसा कुछ नहीं है सभी लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा है बस्तर पर हम पूरी सिटें जीत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहां की भाजपा एक बड़ी पार्टी है लेकिन जिस तरीके से उसने छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा है ईडी सीबीआई को आगे कर कर उससे उनकी छवि धूमिल हुई है जबकि वह कांग्रेस को बदनाम करने के लिए यहां आए थे ।जनता सब जान चुकी है और इसका मुंहतोड़ जवाब 7 तारीख और 17 तारीख को छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को दिया है जिसका परिणाम 3 तारीख को देखने को मिल जाएगा अमित शाह के बड़े आदमी बनाने पर हंसते हुए जवाब देते हुए दीपक बैज ने कहा कि दो सीटें रायगढ़ और कुनकुरी जहां पर भाजपा हारने वाली थी वहां उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को बड़ा आदमी बनाने की बात अपने भाषण में मंच से कह दी ।मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं और खास तौर पर अमित शाह जी से जब रमन सिंह प्रदेश के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल जैसे लोग हैं तो उन्हें बड़ा आदमी की बात कैसे सोच ली क्या यह चेहरे भाजपा के काबिल नहीं है मैं फिर से कह रहा हूं हमारी रीति नीति के तहत हमने जो काम 5 वर्षों में किया है उससे हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।
यह तो वक्त बताएगा की दीपक वेज जी का कथन कितना सही होता है और 3 तारीख को जो विधानसभा के परिणाम आने वाले हैं उसमें सत्ताधीस कौन बनता है
पियुष मिश्र की रिपोर्ट