रायपुर
संध्या 5.00 बजे श्रीराम जी का पुष्पों से अभिषेक
गोंदिया की प्रसिद्ध भजन मंडली द्वारा भजन संध्या
3100 दीयों से पूरा मंदिर परिसर होगा रोशन
रायपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को पूरे विश्व उत्सव मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने चौबे कालोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भक्त सेवा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुबह 8.30 बजे अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा समता-चौबे कालोनी-दशहरा मैदान होते हुए श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंचेगी। शोभा यात्रा में राम लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी लाइव झांकी के साथ ढोल नगाड़े, गाजे बाजे व भक्तों की मंडली भजन कीर्तन करते हुए पहुंचेगी। पूरे मंदिर को आकर्षक फूलों व झंड़ों से सजाया जाएगा। संध्या 5.00 बजे श्रीराम जी का पुष्पों से अभिषेक, गोंदिया की प्रसिद्ध भजन मंडली द्वारा एक शाम श्रीराम के नाम भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। आतिशबाजी, फूलों की बारिश व महा भंडारे का भी आयोजन किया गया है। 3100 दीयों से पूरे मंदिर परिसर को रोशन किया जाएगा।वहां की सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ भी होगा। अयोध्या में 500 वर्षों बाद श्री रामलला का भव्य मंदिर हर सनातनी के लिए हर्ष व भारत के लिए गौरव की बात है। इस दिन को दीपावली के रूप में मनाने के लिए हर व्यक्ति अपने अपने स्तर पर जी जान से जुटा है।