देश की राजधानी दिल्ली में नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के खिलाफ संसद का घेराव किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने संसद का घेराव इस घेराव में पूरे प्रदेश के सभी कार्यकर्ता देश में अपने-अपने प्रदेश मुद्दों को लेकर पहुंचे थे और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में संसद का घेराव किया गया।
संसद घेराव करने की मूल 5 सूत्री मांग।।
▪️ अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए।।
▪️ छत्तीसगढ़ में सीबीएससी एवं यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए।
▪️तीन काले कृषि कानून को वापस लिया जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में संभागवार नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।।
प्रदेश अध्यक्ष का शर्मा ने कहा हम पिछले महीने आंसुओं छत्तीसगढ़ के राजभवन का घेराव किया था जिसमें हमें कोई भी जवाब नहीं मिला इसी के तहत आज हमने देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ संसद का घेराव किया छात्र विरोधी नरेंद्र मोदी सरकार को सोए हुए नींद से उठाने की कोशिश की इसमें हमने 500 से अधिक कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंच कर संसद का घेराव किया।।