मुख्य मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
निस्तारी पानी की मांग बाबत
उपरोक्त विषय अन्तर्गत निवेदान हैं कि हमारे अभनपुर विकास खंड के विभिन्न ग्रामों विशेषकर कोलर, राखी, टेमरी, पलौद, कन्हेरा, भूखनी, एव मूंदड़ा के ग्रामों में पेयजल एव निस्तरी पानी के अभाव होने के
कारण ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं इस्थती इतनी गंभीर भयावह है कि यदि एक सफ्ताह में पेयजल वा निस्तरि पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो इन ग्रामीणों के सामने प्यासे और अकाल मरने की भयावह स्थिति पैदा हो सकती हैं इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
आपसे निवेदन है कि पानी की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पानी छोड़ने की किरपिया करे