मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चैरसिया का बंगला आईटी ने किया सील करोड़ो की ज्वेलरी,हीरे, कैशऔर प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले

▪मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चैरसिया
का बंगला आईटी ने किया सील

▪करोड़ो की ज्वेलरी,हीरे,कैशऔर
प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले

▪गैर जरूरी राजनीतिक
फंडिंग का अंदेशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 10 से ज्यादा करीबियों के ठिकानों पर शनिवार को तीसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। अब तक की जांच में करोड़ों की ज्वेलरी, हीरे, कैश और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिलने की बात सामने आई है। आयकर विभाग को गैर-जरूरी राजनीतिक फंडिंग का अंदेशा है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही आयकर विभाग की कार्रवाई को सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप और गैर-कानूनी बता चुके हैं। वे कानूनी सलाह लेने दिल्ली गए हैं। यहां कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
कीमती हीरों से जड़ी ज्वेलरी और कैश मिला
छापेमारी के बीच चर्चा है कि रायपुर के एक ठिकाने से आयकर अफसरों को अलमारी में भरे नोट मिले। यहीं के एक ठिकाने से 130 हीरों से जड़े जेवरात भी बरामद हुए। इनकी जांच के लिए आयकर टीम ने कैरेटोमीटर मंगवाया है।

भिलाई में पड़े छापों में एक ठिकाने से करोड़ों रुपए के विदेशी निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले। यही नहीं, रायपुर के एक परिसर से गुरुवार रात एक डायरी भी मिल गई, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि राजनैतिक खर्च के सबूतों के साथ इसमें कई नाम हैं।

▪मुख्यमंत्री की उपसचिव
का बंगला सील हुआ

शुक्रवार को सौम्या चौरसिया आयकर विभाग के घेरे में आ गईं। भिलाई स्थित उनके बंगले का ताला 24 घंटे बीत जाने के बावजूद नहीं खुल सका। इसके बाद अधिकारियों ने बंगला सील कर दिया। आयकर अधिकारी और सीआरपीएफ जवान शुक्रवार रात गद्दे डालकर बरामदे में ही सोए थे।

▪सीबीआई को हाईकोर्ट
की इजाजत जरूरी
छापेमारी के बीच बैकअप के लिए सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई पहुंच गई। सरकार पहले ही प्रदेश में सीबीआई पर प्रतिबंध लगा चुकी है। ऐसे में उनका तत्काल रूप से कोई भी कार्रवाई करना संभव नहीं है। इसके लिए हाईकोर्ट की इजाजत जरूरी है। अगर ऐसा होता है तो जल्द ही कई लोगों पर शिकंजा कस सकता है। हो सकता है सरकार में बैठे कुछ लोग भी घेरे में आ सकते है। भूपेश सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *