रायपुर पीयूष मिश्र
आबकारी विभाग के अफसरों ने अवैध शराब की तस्करी करते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,
आबकारी पुलिस ने 2 आरोपियों के ठिकानों में दबिश देकर 190.60 लीटर शराब किया जब्त,
ग्रामीण इलाकों में करते थे अवैध शराब की सप्लाई,आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने दी मामले की जानकारी,
आरोपी लंबे समय से पंजाब से अवैध तरीके से विदेशी शराब को बेचने का करते थे,
आरोपियों में नवागांव निवासी समीर कुमार ढिड़ी, कोटा निवासी भूपेश तुरकाने, खम्हारडीह निवासी पवन दीप भाटिया और सेजबहार निवासी जितेश्वर चेलक को किया गिरफ्तार,
आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत भेजा गया जेल।