रायपुर में 7 मई को चुनाव में चलेगा नोटा सड़क निर्माण और सफाई,पानी का समाधान नहीं तो भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट नहीं,,,,,,,

रायपुर में 7 मई को चुनाव में चलेगा नोटा सड़क निर्माण और सफाई,पानी का समाधान नहीं तो भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट नहीं को लेकर प्रदर्शन किया सभी को नोटा पर वोट की चोट का नारा लगाया

लोकसभा चुनाव 7 मई 2024 को नोटा पर वोट को लेकर कचना हाउसिंग बोर्ड फेस 1पत्रकार कालोनी के लोग सड़क निर्माण सफाई, पानी मूलभूत सुविधा का समाधान नहीं होने पर हाथ में बैनर लेकर कल 4 मई शनिवार को कचना हाऊसिंग बोर्ड फेस 1 कालोनी के गेट पर प्रदर्शन किया और सड़क नहीं तो वोट नहीं हमारे सांसद, विधायक पार्षद लापता के बैनर लगाए
कालोनी के लोगो से और जनता से नोटा पर मतदान बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को नोटा दबाकर चोट क्योंकि हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम में कई बार शिकायत करने पर कोई सुनता नहीं है जबकि शहर प्रदेश और देश में बीजेपी और निगम में कांग्रेस की सरकार है।
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर नगर निगम जोन क्रमांक 9 के कमिश्नर संतोष पांडे मौके पर पहुंचे और समस्याओं के समाधान को शीघ्र हल करने की बात कही
(1) 877 0967 125 Satyendra
Shukla
(2) Sanjay Jain+91 77728 02277

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *