रिपोटर -मोहन पटेल
बाजार पारा में शासकीय आवास और पानी टंकी को तोड़ा ..
लगातार लोगों की शिकायत मिलने के बाद नवनिर्वाचित पार्षद घनश्याम ताम्रकार ने कलेक्टर को की शिकायत ,
पूरा मामला बेमेतरा के बाजार पारा का है जहां पुरानी शासकीय आवास में असामाजिक जमावड़ा होने से दुकान दारों एवम वहां आने जाने वालों साथ ही माता भद्रकाली मंदिर लगा हुआ है और वहां पर रहने वालों को असुविधा असभ्य बातों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते विधायक आशीष छाबड़ा,कलेक्टर शिव अनंत तायल ने सीएमओ होरी सिंह को निर्देश देते हुए तोड़ने की आदेश दिया, नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ने तोड़ू दस्त से बाजार के निकट बने शासकीय पुरानी आवास एवम पानी टंकी जो जर-जर हो गया था कभी भी घटना दुर्घना हो सकता था जिसे तुरंत जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया बताया जा रहा है उस जगह पर शासन की योजना पौनी पसारी को बनाया जाएगा।