नाम -रोबिट प्रसाद
स्थान- बलरामपुर C.G.
मोबाइल न.6260677329
..बलरामपुर जिले के ग्राम परसापानी में हर वर्ष की तरह आज स्वतंत्रता सग्राम सेनानी शहीद वीर बुद्ध भगत की 228 वी जयंती के कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत की..इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ..मंत्री भगत ने इस दौरान वीर शहीद बुद्ध भगत को श्रद्धासुमन अर्पित किया..वही इस कार्यक्रम में लुंड्रा विधायक प्रीतम राम,सामरी विधायक चिंतामणि महाराज समेत आमजन मौजूद थे..
मंत्री अमरजीत भगत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुद्ध भगत के समाज मे योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि बुद्ध भगत ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी..और उनके दोनो पुत्र भी आजादी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे..और उनका समाज मे एक अलग ही सम्मान है..वीर शहीद बुद्ध भगत के योगदान को सरगुजा में ही नही बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड व उड़ीसा में भी सराहा जाता है..और यही वजह है..की आज हम उनकी 228 वी जयंती पर एकत्र होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए है..