अमर शहीद बलवंत राय मेहता जी की 19 सितम्बर को 59 वीं पुण्य तिथि रायपुर छत्तीसगढ़ में हुई आयोजित ……

पियूष मिश्रा

कर रहा था आज मैं गमें जहाँ का हिसाब की तुम याद बहुत याद आये

अखिल भारतीय पंचायत परिषद (All India Panchayat Parishad) के संस्थापक अध्यक्ष,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनक एवं पूर्व मुख्य मंत्री गुजरात अमर शहीद श्री बलवंत राय मेहता जी की 59वीं पूर्ण तिथि है।छत्तीस गढ़ राज्य पंचायत परिषद के तत्वावधान में रायपुर में अमर शहीद मेहता जी की 59 वीं पूर्णतिथि श्रद्धांजलि समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीयअध्यक्ष श्अशोक सिंह जादौन ने समारोह को सम्बोधित किया। जादौन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आज आज आंध्र प्रदेश से छत्तीस गढ़ की राजधानी राय पुर पहुँच चुके हैं।
इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित पदाधिकारियों को अवगत कराना चाहता हूँ कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अनवरत संघर्षो के परिणाम स्वरूप एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान ट्रस्ट के तत्कालीन अध्यक्ष डाक्टर एल एम सिंघवी की अध्यक्षता में गठित संवैधानिक संशोधन कमीशन की संस्तुतियों के आधार पर भारत सरकार ने वैश्वी करण के दौर में 73वें ,74वें संविधान संसोधन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा तो दे दिया परंतु राज्य सरकारें 29 विषयक अधिकारों का स्थानांतरण स्वायत्त शासी संस्थाओं को पूर्णतः नहीं कर रही हैं ।राज्य सरकारें पंचायत धनराशि एवं पंचायती राज की बोटियाँ नोचने में लगी हैं जो पतन की पराकाष्ठा के प्रतीक है।राजनीति का यह ओछा पन दूर करना देश एवं पंचायती राज के हित में नितांत आवश्यक हैपंचायती राज की तीसरी सरकार एवं लोक राज स्थापित करने के लिए देश भर की 2 लाख 48हज़ार 160ग्राम पंचायतों ,6,284 ब्लॉक पंचायतों ,595 ज़िला पंचायतों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के लगभग 31 लाख निर्वाचित प्रतिनिधियों जिसमें 14लाख 39 हज़ार निर्वाचित महिला प्रतिनिधि शामिल हैं को चाहिए कि संगठित होकर वर्तमान ऑल इंडिया पंचायत परिषद के अध्यक्ष मंडल के सामूहिक नेतृत्व में संघर्ष करने का 19 सितम्बर को अमर शहीद श्री बलवंत राय मेहता जी की 58 वीं पुण्य तिथि पर संकल्प लें ताकि बलवंत राय मेहता के द्वारा ग्राम स्वराज के लिए किए गए प्रयासों को पूर्णता प्राप्त हो सके
मा० सदस्य गण अध्यक्ष मंडल से / समस्त अध्यक्ष गण , प्रदेश पंचायत परिषद से अपील है कि अपने- अपने प्रदेश /राज्यों में कल 19सितम्बर को परम श्रद्धेय अमर शहीद श्री वलवंत राय मेहता जी की पुण्य तिथि पर पंचायती राज से सम्बंधित विषयों पर संगोष्ठी एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की गई जिसमें लष्मी वर्मा, पंचम पटेल,शेख आबिद ,अनंतजीत सिंह चंदेल,कमलेश विश्वकर्माऔर पंचायत से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जदोंन ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *