रायपुर
पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल से 4 घंटे पूछताछ पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि यह तो भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है वह बिलो बेल्ट ही काम करते हैं डबल इंजन की सरकार का वास्ता देते हुए जो उनके खिलाफ जनता के लिए लड़ता है उसे परेशान किया जाता है और यह वाक्या पहली बार नहीं हुआ है जब रमन सिंह की सरकार थी तब भी मेरे परिवार पर इसी प्रकार से परेशान भारतीय जनता पार्टी ने किया था और आज भी जारी है ।जब कांग्रेस का उदयपुर सम्मेलन हो रहा था तब भी उन्होंने परेशान करने के लिए हमें समंस दिया था और यह आज भी जारी है हम इसके लिए तैयार हैं क्योंकि मेरे परिवार को टारगेट बनाकर भारतीय जनता पार्टी कम कर रही है अरे भाई जब मेरे यहां शादी हो रही थी तब प्रवर्तन निदेशालय ने मेरे सारे बैंकों को खंगार डाला था क्या मिला मेरे बेटे को पहले भी बुलाया जा चुका है यह बात तो आप लोगों को आज पता चल रही है वह भी जब पुलिस ने बताया । मेरे परिवार को जबरदस्ती परेशान करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं जनता के आवाज को हम उठाने का काम शुरू से कर रहे हैं और करते रहेंगे ।