रायपुर,अग्रसेन जयंती महोत्सव पर अग्रबंधुओं का महाकुंभ 3 अक्टूबर को
अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा 25 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव समस्त मोहल्ला समितियों के माध्यम से बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ..इस वर्ष भी जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आगाज ८ सितंबर को सर्व समाज के लिए अग्रवाल युवा मंडल द्वारा विभिन्न वर्गो के लिये आयोजित अग्रथान दौड़ प्रतियोगिता रायपुर शहर के मरीन ड्राइव से प्रारंभ हुई ..जिसमें शहर के लगभग हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया एवं महिलाओं के पक्ष में ..उनके हित में ..उनकी रक्षा हेतु एक संदेश दिया. समस्त विजेताओं को अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जयंती महोत्सव प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं आयुष मुरारका द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज के अग्र बंधुओं को संगठित करने हेतु अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा 19 मोहल्ला समिति बनायी गई है एवम् सभा द्वारा जयंती महोत्सव पारिवारिक माहौल में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु दस प्रतियोगिताएँ निर्धारित कर दी गई है जिसे सभी मोहल्ला समितियों द्वारा संपन्न किया गया ..इन प्रतियोगिताओं में जो प्रतिभागी प्रथम एवं द्वितीय आएंगे उनका सभा द्वारा आयोजित मुख्य प्रतियोगिताओं में विजयी होने पर पुरस्कृत किया जाएगा।
29 सितंबर रविवार को प्रातः 11 बजे अग्रवाल युवा मंडल द्वारा गो रायपुर ग़ो कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो की महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी से प्रारंभ होकर ..रायपुर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मैंक कॉलेज में ही ख़त्म होगा ..रविवार २९ सितम्बर को अग्रसेन धाम में सर्व समाज के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है और अग्रसेन धाम में बुजुर्गों की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ..जिसमें उनके मनोरंजन के लिए केरम बोर्ड. शतरंज .लुडो आदि अनेकानेक खेलों की व्यवस्था की गई है..
अग्रसेन कार्निवाल जो कि विगत तीन वर्षों से लगातार अपार सफलता हासिल कर रहा है ..उस कार्यक्रम में टैटू.स्केचिंग..तंबोला.संगीत..के अलावा अनेकानेक इवेंट व विभिन्न प्रकार के स्टाल रखा गया है ..जिसमे सभी सपरिवार शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लेते है ..इसी दिन दो वर्ष बच्चों के लिए तारे जमी पर कार्यक्रम इसमें बच्चों का फोटोशूट किया जाएगा उनके हाव भाव .क्विटनेस के माध्यम से उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा रविवार शाम को ही अग्रसेन धाम में दिल्ली के क़ाफ़िला बैंड का भी कार्यक्रम आयोजित है।
सोमवार 30 तारीख़ को दोपहर 2 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और शाम को छह 6 बजे जयंती उद्घाटन समारोह अग्रवाल समाज के गौरव आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद , श्री गौरीशंकर जी अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष , श्री अमर अग्रवाल जी विधायक बिलासपुर , श्री राजेश अग्रवाल जी विधायक अंबिकापुर एवं संपत अग्रवाल जी विधायक बसना की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
जिसमें रायपुर शहर के समस्त मोहल्ला समिति को उनके द्वारा दिए गए सहयोग एवं योगदान लिए मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा तत्पश्चात भाई योगेश अग्रवाल निर्माता एवम् निर्देशक प्रदीप गुप्ता मुंबई द्वारा— “मैं अयोध्या हूँ “महानाटय का आयोजन मुम्बई से आए हुए 40 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ..जिसमें त्रेता युग से लेकर सन 2024 मंदिर निर्माण तक अयोध्या का जीवन्त चित्रण इस महानाटय के माध्यम से किया जाएगा—
एक एवं दो अक्टूबर को विभिन्न मोहल्ला समितियों से आए हुए प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों की प्रतियोगिता अग्रवाल युवा मंडल ..अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवती मंडल द्वारा उनके निर्देशन में किया जाएगा।
इसी दिन महिला सम्मेलन का वृहद आयोजन महिला मंडल द्वारा किया जाएगा जिसमें माननीय रूपकुमारी चौधरी सांसद मुख्य अतिथि की गरिमामयीं उपस्तिथि में समाज की महिलाएँ अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर सम्मानित होंगी।
3 अक्टूबर नवरात्र के पावन पर्व पर सुबह 9 बजे अग्रसेन भवन जवाहर नगर में भगवान अग्रसेन जी की पूजा एवं आरती के पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह शोभायात्रा रायपुर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी में समाप्त होगी।
शाम 6 बजे मुख्य जयंती महोत्सव कार्यक्रम का समापन एवम् पुरस्कार वितरण अग्रसेन धाम छोकरा नाला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी ( मुख्य अतिथि) , माननीय बृजमोहन अग्रवाल सांसद( विशिष्ट अतिथि) एवं श्री निर्मल अग्रवाल आधुनिक ग्रुप ( विशिष्ट अतिथि)कोलकाता की गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न होगा …जिसमें समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओ एवं समाज के गौरव जिन्होंने शिक्षा एवं खेल कूद के क्षेत्र में परिवार ..समाज व छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्नित किया उन्हें सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर श्री अग्रसेन धाम के द्वितीय तल में नवनिर्मित ३५ कमरों का और २ लिफ्ट का माननीय मुख्यमंत्री जी लोकार्पण भी करेंगे ।
पारितोषिक वितरण के पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव, अरुण जैमिनी, प्रियांशु गजेंद्र बाराबंकी, चेतन चर्चित, श्रद्धा शौर्य उपस्थित रहेंगे
पत्रकार वार्ता में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल , महामंत्री मनमोहन अग्रवाल , सलाहकार कैलाश मुरारका ,किशन अग्रवाल जी रमेश अग्रवाल जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल युवा मंडल अधक्ष राम अग्रवाल संजय अग्रवाल कमल अग्रवाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी योगेश अग्रवाल उपस्थित थे।