रायपुर पियूष मिश्रा 9229629214
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने संबोधित करते हुए कहा
छत्तीसगढ़ की जनता के लिए छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा हमने 6 दिन की निकाली और गांव वालो से हमने बात की उनके दुख सुने, सरकार ऐसा काम करेगी ऐसी उम्मीद नहीं थी ,
हे विष्णु का सुशासन नहीं बल्कि विष्णु का कुशासन है।
दीपक बैज ने सरकार को चैलेंज करते हुए कहा मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से डिबेट करने के लिए तैयार हूं ,समय और जगह आप तय कर लीजिए , अपने 15 साल और इन 10 महीने के काम और आंकड़े ले आइए मैं कांग्रेस के 5 साल के आंकड़े लेकर बैठता हूं।
कांग्रेस पूरे जोश में हैं और आने वाले समय में सरकार को घुटने टेकने में मजबूर कर देंगे हम ।
जैसे जैसे न्याय यात्रा के कदम बढ़ते गए वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी के दिल की घबराहट बढ़ती गई ।
ये यात्रा समाप्त नहीं हुई हैं अभी तो ये शुरुआत है , इस यात्रा को हम विराम देने जा रहे हैं, हम आगे अभी और बढ़ा करने जा रहे है ।