कांग्रेस की 125 km की न्याय यात्रा पहुंची रायपुर ग़ांधीमैदान,हुईआमसभा,,

कांग्रेस की 125 km की न्याय यात्रा पहुंची रायपुर ग़ांधी मैदान हुई आमसभा

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलेट, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष चरणदास , सभी पृर्व मंत्री,विधायक हुए शामिल

रायपुर पियूष मिश्रा 9229629215

प्रदेश में बढ़ते अपराध महिला अत्याचार और नशे के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने गुरु घासीदास के पावन धाम से सरकार को जगाने के लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 125 km की 6 दिवसीय यात्रा का समापन आज गांधी जयंती के अवसर पर ग़ांधी चौक मैदान में हुआ इस अवसर पर पूरी कांग्रेस एक जुट और ऊर्जा से लबालब नजर आई।

आमसभा को संबोधित करते हुए प्रभारी सचिन पायलेट ने कहा कि प्रदेश में आज विष्णु का सुशासन कहाँ है रोज हत्याएं हो रही है छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन चुका है ऐसा कोई दिन नही जाता जब हमारी माताओं बहनों की अस्मिता नही लूटी जाती गृह मंत्री के क्षेत्र में ही रोज अपराध हो रहे हैं मुझसे पत्रकारों ने पूछा की सरकार को अभी 1 साल भी नही हुएभैं और आप लोग यात्रा निकाल रहे है या पर पायलेट ने कहा कि बढ़ते अपराध के कारण हमें सरकार को जगाने के लिए यात्रा निकालनी पड़ रही है ये तो शुरुआत है अगर सरकार की नीद नही खुली तो आगे भी हम पर्दशन करेंगें मैं आप सभी युवा साथियों का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने 6 दिन कंधे से कंधा मिलाकर इस यात्रा को सफल बनाया है कांग्रेस एक परिवार है एक फूलों की माला है यहां कोई भी पद का कोई अस्तित्व नहीं है हम सब एक हैं और मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आगे भी सरकार की पुण्यतियों को बताने के लिए जनता के बीच में कांग्रेस पार्टी जाएगी मुझे आज हरियाणा में प्रचार करने जाना है हरियाणा में हमारी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है जम्मू कश्मीर में मतदान हो चुका है हम वहां पर भी सरकार बना रहे हैं आज भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार की चेहरे की रोशनी बुझ गई है आज कोई भी बल सदन में मोदी जी लाते हैं और हमारे नेता प्रतिपक्ष राहुल जी से प्रश्न कर देते हैं तो बिल को वापस ले लिया जाता है भारतीय जनता पार्टी के कृतियों की पहचान जनता को हो चुकी है 300 400 500 का नारा लगाने वाले जनता पार्टी आज सिमट कर रह चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *