जगदलपुर
सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि बस्तर को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाने में चित्रकोट का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि चित्रकोट जलप्रपात अपने अनुपम एवं अद्वितीय सुन्दरता तथा विशिष्टता के कारण देश एवं दुनिया में विख्यात है। सांसद श्री बस्तर 18 फरवरी को बस्तर जिले के ऐतिहासिक चित्रकोट जलप्रपात के समीप 18 से 20 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने चित्रकोट महोत्सव को विशेष पहचान दिलाने तथा इस महोत्सव की ख्याति तथा भव्यता में प्रतिवर्ष हो रहे वृद्धि के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम में श्री दीपक बैज मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष लोहण्डीगुड़ा श्री महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज एवं पदमा कश्यप सहित, मुख्य वनसंरक्षक श्री महोम्मद शाहिद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।