भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुनील सोनी की नामांकन रैली आज,,सभी दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा,,,,,

 भाजपा रायपुर जिला द्वारा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आदर. *श्री सुनील सोनी जी* का नामांकन पत्र दाखिल करने कार्यकर्ताओ के साथ दिनांक 25 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे जिला कार्यालय एकात्म परिसर से कलेक्ट्रेट के लिए भव्य रैली के रूप में निकाली जायेगी।
   रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री *आदर.श्री विष्णुदेव साय जी,* प्रदेश अध्यक्ष आदर.*श्री किरण देव जी,* रायपुर सांसद,पूर्व मंत्री आदर *श्री बृजमोहन अग्रवाल जी,* पश्चिम विधायक एवं पूर्व मंत्री आदर.*श्री राजेश मूणत जी,* ग्रामीण विधायक आदर.*श्री मोतीलाल साहू जी,* उत्तर विधायक आदर.*श्री पुरंदर मिश्रा जी* एवं *प्रदेश पदाधिकारी/कार्यसमिति सदस्य* शामिल रहेंगे।
  पार्टी के *जेष्ठ-श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओ* से निहित समय पर नामांकन रैली में सम्मिलित होने का विनम्र आग्रह है।
                    *जय भारत*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *