वायुसेना अग्निपथ योजना प्रचार अभियान कार्यशाला आयोजित ,,,,


गोविंद साहू

भारतीय वायु सेना में जीवन प्रक्रिया, कैरियर की प्रगति और अन्य पहलुओं की दी गई जानकारी

धमतरी 09 जनवरी 2025/ वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में जीवन प्रक्रिया, कैरियर की प्रगति और अन्य पहलुओं की जानकारी देने आज स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के समीप स्थिति सामुदायिक भवन धमतरी में कार्यशाला आयोजित की गई। वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को बेहतर वित्तीय पैकेज के साथ ही सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। जिले के युवाओं को बेहतर अवसर मिले, इसके लिए जूनियर वारंट ऑफिसर श्री सुशांत सिंह और श्री जितेंद्र प्रसाद ने स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को देश की रक्षा, आसमान की रक्षा करने के साथ ही वायु सेना के कार्यों की जानकारी दी और देश की सेवा के लिए आगे आने प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में बच्चों को सवाल जवाब के माध्यम से वायु सेना की भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्नों से अवगत कराया गया। बच्चों ने बडे ही उत्सुकता से प्रश्नों का जवाब एवं सवाल किया और बच्चों के सवालों का अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला के पहले दिन आज पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए वायुसेना के अधिकारियों द्वारा 8 अक्टूबर 1932 को करांची वायुसेना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को दसवीं और बारहवीं के बाद कैरियर के बारे में बताया गया कि वायुसेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए बच्चों को देश सेवा का जज्बा होना चाहिए। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में आज नूतन स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, नगरपालिका स्कूल धमतरी, सेजस मगरलोड, हटकेशर, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इसके लिए ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो गई है, जो कि 27 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अविवाहित ऐसे महिला और पुरूष जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक, लम्बाई 152 से.मी. तथा शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई अथवा किसी भी विषय में डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री बी.एस.मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले, समग्री शिक्षा के श्री सोनवानी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *