कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने जिले में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की वैधानिक प्रावधानों के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा जिला में ध्वनि यंत्रों में लगाया प्रतिबंध

मोहन -पटेल

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने जिले में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की वैधानिक प्रावधानों के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा जिला सीमा क्षेत्र में तीव्र संगीत ध्वनि विस्तारक के प्रयोग तथा कोलाहल का प्रतिषेध एवं मोटरयान के विद्युत हाॅर्न अथवा ऐसा हाॅर्न जिससे पैदल चलने वाले घबरा जाये उन्हें प्रतिबंधित किया है। ज्ञात हो कि हाई/हायरसेकण्डरी स्कूल परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च 2020 तक होगी.. कलेक्टर ने कहा रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक के समय में किसी भी स्थान में तीव्र संगीत बजाया अथवा बजवाया जा रहा है …ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार का कोलाहाल प्रतिबंधित है…आदेश मे यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को विशेष प्रयोजन के लिए छुट की आवश्यकता हो तो वह अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त कर सकेगा.. अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति देते समय शर्ते तथा समय सीमा तय करते हुए अनुमति प्रदान कर सकेगा…यदि अनुमति प्रदान किये जाने के उपरांत एस.डी.एम. उचित समझते है कि शर्ताें का पालन नहीं किया जा रहा है तो अनुमति निरस्त कर सकेंगे.. वहीं बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है उसे जप्त किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *