रिपोर्टर – मोहन पटेल
स्थान -बेमेतरा
स्लग- किसान परेशान
लगातार धान खरीदी को लेकर किसान परेशान हुए जा रहे हैं …पूरा मामला बेमेतरा की डूडा सेवा सहकारी समिति का है जहां पर किसान धान को लेकर धान उपार्जन केंद्र में 4 से 5 दिन हो गए धान से भरा ट्रैक्टर ट्राली के साथ कतार में लगाकर रखे हुए हैं और परेशानी का सामना कर रहे हैं बताया जा रहा है कि बारदाना नहीं होने के कारण समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि किसान लगातार चार से 5 दिन हो गए धान खाली नहीं करा पाए हैं वही 20 तारीख तक धान खरीदी का समय है उसके बाद धान खरीदी बंद हो जाने के डर से किसान रोड किनारे ट्रैक्टर से भरी ट्राली और अन्य गाड़ियों से लाकर रखे हुए हैं वही समिति प्रबंधक का कहना है कि शासन और अधिकारी के चलते जो दिशा निर्देश मिलेगा उसपर पर अमल किया जाएगा।
बाईट 1बिसरू साहू किसान
बाईट 2 किसान
बाईट 3 विनोद राजपूत समिति प्रबंधक