बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जल्दी प्रीपेड बूथ की शुरुआत होगी इसके अलावा सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर दूसरी व्यवस्था को भी दुरुस्त कर लिया जाएगा बिलासपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है।

बिलासपुर छत्तीसगढ़//मनीष शरण

0 बिलासपुर रेलवे स्टेशन की बढ़ेगी सुरक्षा।

0 सुरक्षा गार्ड,सीसीटीवी और पार्किंग को लेकर चर्चा।

0 रेलवे पुलिस और जिला पुलिस का संयुक्त अभियान।

0 एसपी और रेल्वे के अधिकारियों की बैठक।

0 जल्द होगी प्रीपेड टेक्सी बूथ।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जल्दी प्रीपेड बूथ की शुरुआत होगी इसके अलावा सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर दूसरी व्यवस्था को भी दुरुस्त कर लिया जाएगा बिलासपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है। दरअसल देर शाम एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था और दूसरी तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रेल्वे पुलिस के साथ बैठक कर एक विस्तार से चर्चा की। जहाँ पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाने की योजना बनाई है। वहीं रेल्वे ने भी अपनी ओर से कार्ययोजना पहले ही तैयार कर ली है। गौरतलब है कि बिलासपुर रेलवे जोन सबसे ज्यादा कमाई करने वाला जोन है इसके बावजूद यहां फैली अव्यवस्था और गड़बड़ियों की खबरें आए दिन आती रहती है। पार्किंग में विवाद, आम यात्रियों के साथ मारपीट और चोरी की घटनाओं के अलावा गांजे की तस्करी जैसी समस्या बिलासपुर रेलवे जोन में आम हो चली है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि, पुलिस और रेलवे प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा ये विशेष अभियान कितना सफल होता है।

बाइट…. प्रशांत अग्रवाल, एसपी बिलासपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *