टोल नाके पर कोंग्रेसी नेता की गुंडई….पैसे मांगने पर कर्मचारी को पीटा
जगदलपुर- कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है… रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे पर बस्तर के पास मौजूद टोल नाके पर कांग्रेसी नेता ने टोल कर्मचारी की पिटाई कर दी… दरअसल पूरा मामला आज दोपहर करीब 5 बजे का है, जब युवा कांग्रेसी नेता सौरभ आचार्य अपनी SUV वाहन में जगदलपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी वाहन ने टोल नाके पर बिना पैसे दिए निकलने की कोशिश की… जिससे उनके वाहन की टक्कर टोल नाके से हो गई… इसके बाद गुस्साए कांग्रेसी नेता ने अपने साथियों के साथ टोल कर्मचारी की पिटाई कर दी…ये पूरी घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई… मारपीट से नाराज टोल प्लाजा के कर्मचारी अब कांग्रेसी नेता के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी में