नक्सल गढ़ में युवाओ में चढा क्रिकेट का खुमार …ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सोनी हुए शामिल विजयी टीम को किया सम्मानित
छः दिवशीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन ..45 टीम ने खेला क्रिकेट….मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब मैनपुर ने जीता खिताब
धमतरी- नक्सल गढ़ में इस समय युवाओ में क्रिकेट का खुमार छाया है….क्षेत्र में दहसत को युवा क्रिकेट के बल्ले से मात दे रहे है..दरअसल घने जंगल के बीच नवज्योति क्रिकेट क्लब बेलरबाहरा ने 6 दिवशीय क्रिकेट का महाकुंभ सजाया जिसमे जिला ही नही बल्कि दीगर राज्य उड़ीसा समेत कुल 46 टीम ने हिस्सा लिया और बेधड़क क्रिकेट खेला ओर दर्शक का मनोरंजन किया ….जिसका समापन आज हुआ….समापन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष राजेंद्र सोनी मुख्यातिथि के रूप में सम्मलित हुए…..करीब 1 घण्टे तक क्रिकेट का लुफ्त भी उठाया …गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक से आई मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब ने कप ओर कब्जा किया …जिन्हें आयोजक समिति द्वारा नगद राशि और विजयी टॉफी मुख्यातिथि के करकमलों से सम्मनित किया गया…समापन कार्यक्रम में अध्यक्षता कलेश्वरी मांझी सरपंच ग्राम पंचायत बेलरबाहरा ,केजुराम नागेश,अरविंद नेताम,ज्ञान सिंह नेताम ,खामसिंह कोर्राम , कल्याण सिंह धुर्वा विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन थे ।