रिपोटर -मोहन पटेल
स्थान -बेमेतरा
डायल करे 1098 मदद करे 0 से 18 वर्ष के अंदर असहाय बच्चों की सहायता करें….
छत्तीसगढ़ के 21जिलों में संचालित चाईल्ड हेल्प लाईन संचालित हो रहे है जिसके बाद अब बेमेतरा में भी शासन के महिला एवम बाल विभाग की योजना को क्रियान्वयन करने इंजियो की संस्था ने बेमेतरा में भी 27 फरवरी 2020 से क्रियान्वयन किया है जिसमे 0 से 18 वर्ष के अंदर बीमार हो ,छोड़ दियाहो, शोषण हो रहा,कोई बच्चा पिट रहा हो ,रास्ते मे उत्पीड़न हो ,काम करा कर मजदूरी न दिया हो ऐसे बच्चों की समस्याओं को चाइल्ड लाइन संस्था करेगी मदद ,चाइल्ड लाइन 24 घण्टे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय सेवा है,यह उन बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है , जब आप देखे की किसी बच्चे को मदद की जरूरत है सहयोग करें काल करे 1098 पर।