- झूठ कौन बोल रहा है मोटा भाई या छोटा भाई और क्या कहा भूपेश पढ़िए
झूठ कौन बोल रहा है mota भाई ya छोटा भाई और क्या कहा भूपेश ने पढ़िए
नागरिक संशोधन बिल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश ने मोटा भाई और छोटा भाई दोनों पर निशाना साधते हुए कहा की एनआरसी का मुद्दा देश को टुकड़े टुकड़े करने वाला मुद्दा है भारतीय जनता पार्टी देश को विभक्त करना चाहती है मैंने पहले ही कहा है कि छत्तीसगढ़ में मैं पहला व्यक्ति रहूंगा जो इस पर साइन नहीं करेगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर निशाना साधा है। CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भाषा को “हिटलर की भाषा” की संज्ञा दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया –
“राहुल एंड कंपनी कान खोल कर सुन लो, हमें जितनी गालियाँ देनी है दो, अगर भारत माँ के टूकड़े करोगे तो जेल में डाल दिया जाएगा”
दिल्ली जाते वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस बयान पर प्रतिक्रिया माँगी गई जिस पर CM भूपेश बघेल ने कहा
“ये हिटलर की भाषा है, यही बात मोटा भाई भी बोल रहे हैं और छोटा भाई भी बोल रहे हैं, दोनों एक ही भाषा बोल रहे हैं”